NGO के तहत 65 बालक बालिकाओं को नेवर थाना का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया

NGO के तहत 65 बालक बालिकाओं को नेवर थाना का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया

तिल्दा नेवरा:

रूम टू रीड के एनजीओ तहत टंडवा ग्राम पंचायत स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के 65 बालक बच्चियों को नेवर थाना का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया

थाना प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि तिल्दा थाना क्षेत्र का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टंडवा से स्कूली बच्चिया थाना भ्रमण के लिए आए हुए थे सभी बच्चियों 12th क्लास की पढ़ाई कर रहे हैं।

प्रभारी ने बताया की बालक और बच्चियों को उनके शिक्षक गण थाना नेवरा लेकर आए हुए थे जो थाना की कार्यप्रणाली के बारे में जानना चाहते थे सभी बच्चियों को थाना प्रणाली एवं पुलिस के सभी कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया तथा हुवे बच्चियों में कुछ बच्चिया पुलिस विभाग में भर्ती होना चाहते हैं उन्हें पुलिस भर्ती के संबंध में गाइडलाइन दिया गया।

शर्मा में कहा ही वर्तमान में चल रहे शासन की योजनाएं, महिला सुरक्षा कानून के बारे में बालक व बच्चियों को विस्तार से बताया गया एवम मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले बच्चियों को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करके दिखाया गया तथा अभिव्यक्ति ऐप sos बटन , शिकायत, स्टेटस चेक करने के बारे में एवं महिला संबंधित जानकारियां किस प्रकार से प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से बताया गया।

बच्चियो ने थाना भ्रमण कर नेवरा थाना पुलिस टीम का आभार व्यक्त किए।

Chhattisgarh