बीजेपी के 2003, 2008 और 2013 की घोषणाओं को लेकर की चर्चा
संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा,
बीजेपी अपने घोषणा पत्र को लेकर संभागों में जा रहा है
लेकिन पिछले घोषणा पत्रों का विश्लेषण कर लें
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र रखा था
बीजेपी ने इन तीनों घोषणा पत्र में कुल 31 वायदे किए थे
प्रथम पृष्ठ में छपे 31 में से 25 वायदों को पूरा नहीं किया
जबकि कांग्रेस ने 36 में से 34 वायदे पूरा किए है
बीजेपी ने साल 2003 के 7 में से 6 वायदे को पूरा नहीं किए
बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता का वायदा पूरा नहीं किए
वन अधिकार पट्टे देने का वायदा पूरा नहीं किया
बीजेपी ने साल 2008 के 8 में से 6 वायदे पूरा नहीं किए
भय मुक्त छत्तीसगढ़ का वादा पूरा नहीं
बीजेपी ने साल 2013 के 15 में से 13 वायदे पूरा नहीं किए
2100 रुपए धान का समर्थन मूल्य का वायदा पूरा नहीं
300 रुपए प्रतिवर्ष धान पर बोनस का वादा पूरा नहीं
मेट्रो एवम मोनो रेल परियोजना पूरा नहीं
छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी निर्माण का वादा पूरा नहीं