छत्तीशगढ़ की पहली मार्मिक  फ़िल्म “अतरंगी” 26 मई से सिनेमा घरों में

छत्तीशगढ़ की पहली मार्मिक फ़िल्म “अतरंगी” 26 मई से सिनेमा घरों में

रायपुर ..निर्देशक पवन गुप्ता छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में प्रयोगात्मक फ़िल्म मेकिंग के लिए जाने जाते पिछली फिल्म अवर्डेड “तोर खातिर” एक मिसाल रही थी अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी में भी आपने छत्तीसगढ़ी फिल्मो में प्रयोग इस बार बच्चो एवं अन्नदाता किसानो की जवलंत समस्याओ को लेकर एक संदेशात्मक मार्मिक फ़िल्म का निर्माण किया जो कि आगामी 26 मई को पूरे प्रदेश में प्रदर्शित की जावेगी |

निर्देशक पवन बताते है कि फ़िल्म में आर्ट के साथ साथ कमर्शियल मसाला फ़िल्म है ,फ़िल्म में भरपूर कॉमेडी एक्सन पारिवारिक ड्रामा भी है ,गाने भी बेहतरीन कर्णप्रिय बनाये गये है जिसपर काफी दर्शको ने तरह- तरह की रिल्स भी बना रहे है ,फ़िल्म पूरी तरह ग्रामीण कल्चर को ले कर है,गांव के किस्से अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुवे ,बच्चो के खेल कूद, तीज त्योहार ,जिसे आप फिर से अपने पुराने दिनों को याद को ताजा करेंगे |

फ़िल्म ” अतंरंगी “एक दम अलग है, फ़िल्म में छत्तीसगढ़ी फिल्मो के चर्चित दिग्गज स्टार कास्ट के अभिनय से भरी हुई है फ़िल्म दर्शको को जितना रुलायेगी उतना ही हंसाएगी ,मतलब एक सफल फ़िल्म में जो मसाले होते है वो सब कुछ है फ़िल्म में सभी वर्गों के लिए मनोरंजन, विशेषकर फ़िल्म में खास बच्चो के विषय देखते हुवे किसानों की समस्याओं को भी बखूबी से दिखाया गया है ,फ़िल्म में जो समस्या बताई गई है उसे बड़ो की नजर से नही बच्चो की नजर से दिखाने की कोशिश की है,कितना भी बड़ी समस्या हो ,बस उसे बच्चो के नजर से देखो वो बहुत छोटी लगेगी |

फ़िल्म में पारंपरिक खेलो को जैसे फुगड़ी ,कबड्डी, गुल्ली- डंडा को बड़ी खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। फ़िल्म योगेश अग्रवाल की भूमिका अबतक की सबसे बेहतरीन भूमिका होगी जिसमें वे एक पीड़ित किसान की भूमिका में दिखाई देंगे छत्तीसगढ़ी फिल्मो के मंजे हुवे अदाकार उर्वशी साहू,रजनीश झांझी , संतोष सारथी,विक्रम राज,नकुल महलवार चंचल साहू,किरण वर्मा,मंजुलता राठौर, नेतराम श्रीवास, प्रकाश ताम्रकार, प्रेम गुप्ता, चाइल्ड आर्टिस्ट में अभिषेक गुप्ता ,दर्शन जैन,अदिति तिवारी की भूमिका दर्शकों को अचरज में डाल देगी सभी कलाकरो ने अपने अभिनय में हद तक न्याय करने की कोशिश की है|

Entertainment