मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार पक्के आवास निर्माण का कार्य तेजी से जारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार पक्के आवास निर्माण का कार्य तेजी से जारी

तरगवां के राजेश का पक्के आवास का सपना पूरा

कोरिया 16 जनवरी 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्के आवास निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। हितग्राहियों को आवास निर्माण की जियो टैगिंग के अनुरूप लगातार राशि प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के तरगंवा पंचायत में राजेश कुमार पिता श्याम लाल को वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। वर्तमान में सभी किश्तें प्राप्त कर राजेश कुमार ने अपना आवास पूर्ण कर लिया है। राजेश कुमार ने बताया कि इससे पूर्व वह एवं उनका परिवार कच्चे के मकान में रहते थे, बरसात में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। आर्थिक तंगी के कारण वे अपना पक्के का मकान नहीं बनवा सकते थे। योजना अंतर्गत आवास की स्वीकृति मिलने पर उन्होंने अपने पक्के का मकान निर्माण कर लिया। वर्तमान में राजेश एवं उनका परिवार अपने नये घर में निवासरत् है एवं सुरक्षित महसूस करते हैं। वह कहते हैं कि वे इस मदद के लिए शासन के आभारी हैं।

Chhattisgarh