भिलाई में कुख्यात बदमाश अमित जोश के एनकाउंटर के बाद रायपुर पुलिस ने भी कल टिकरापारा इलाके में में बदमाश राजा बाजार को पकड़ने की योजना बनाई थी लेकिन आरोपी ने पुलिस पर ही फायरिंग करने की कोशिश की इस दौरान आरोपी का कट्टा नहीं चला जिसके कारण बड़ी घटना होते-होते टल गई बाद में पुलिस की टीम ने बड़ी मशक्कत से आरोपी को गिरफ्तार किया और इसके बाद अब खुलासा हुआ हैं कि आरोपी का भिलाई के कुख्यात अमित जोश से सीधा कनेक्शन था
आरोपी के पास से जो कटा मिला है वह कट्टा अमित जोश ने ही राजा को दिया था अब पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है आपको बता दे की टिकरापारा थाने का कुख्यात बदमाश राजा बैझड़ के खिलाफ कई संगीन अपराध पंजीबद्ध हैं आरोपी के खिलाफ हत्या,हत्या के प्रयास, मारपीट, लूट और रंगदारी जैसे दर्जनों मामले कोर्ट में लंबित है इसमें से हत्या के मामले में आरोपी को सजा भी हो चुकी है आरोपी बीते दिनों पैरोल से रिहा हुआ और इसके बाद फरार चल रहा था कल टिकरापारा पुलिस को आरोपी के मोती नगर इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली इसके बाद देर रात पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी
इसी दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया पुलिस की खुशकिस्मती यह रही कि आरोपी ने जो कट्टा चलाने की कोशिश की वह चल नहीं पाया जिसके कारण बड़ी घटना होते-होते टल गई, वही यह भी जानकारी सामने आ रही है कि आरोपी क्षेत्र में अवैध काम करने वालों से रंगदारी वसूलने का भी काम कर रहा था क्षेत्र में जो भी व्यक्ति अवैध शराब,नशीली टैबलेट ,गांजा एवं अन्य मादक पदार्थ बेचने में संलिप्त है आरोपी उनसे सीधे-सीधे हफ्ता वसूली कर रहा था, बीते दिनों नशीली ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपी शुभम सोनी ने भी खुलासा किया था कि उसने राजा बैझड़ से बचने के लिए ही खरीदा था,