सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने गजमाला पहनाकर किया स्वागत

सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने गजमाला पहनाकर किया स्वागत

रायपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय एकात्म परिसर में आज दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाये पश्चात प्रथम महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई। बैठक में रायपुर दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाये जाने पर उनका उत्साह के साथ गजमाला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के संयोजक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, संयोजक एवं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, विधायक रायपुर पश्चिम राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह ने भी सोनी को प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैं रायपुर दक्षिण की कार्यकर्ताओं का कर्जदार हूं जिन्होंने मुझे आठ बार विधानसभा चुनाव में जिताकर मुझे विधायक बनाया। रायपुर दक्षिण मेरा घर है। अब जनता की सेवा करने के लिए एक और विधायक सुनील सोनी के रूप में चुनना है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भविष्य में होने वाले नगर निगम और पंचायत चुनाव के लिए संजीवनी साबित होगी। उन्होंने कहा कि रिकार्ड टूटने के लिए बनते हैं। सब लोग मिलकर इसे संभव बनाना है। प्रत्याशी तो प्रतीक है कार्यकर्ता भाजपा व कमल फूल के सम्मान के लिए चुनाव में कार्य करते है। उन्होंने कहा कि आप सभी चारों विधानसभा के कार्यकर्ता पदाधिकारी जब एक साथ चुनावी समर में उतरेंगे तो विरोधियों के सारे समीकरण मटियामेट हो जायेंगे और पुनः दक्षिण विधानसभा को रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे। 23 अक्टूबर को रैली निकालकर हम सभी हमारे प्रत्याशी सुनील सोनी के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे और 26 अक्टूबर को कार्यालय उद्घाटन और दक्षिण विधानसभा सम्मेलन होगा। सम्मेलन इतना भव्य हो की विपक्षियों को यह समझ आ जाए की अबकी बार जमानत बचा पाना भी मुश्किल होगा।

Chhattisgarh