छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा के विधायक ईश्वर साहू के बेटे पर आदिवासी समाज ने केस दर्ज कराया है.

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा के विधायक ईश्वर साहू के बेटे पर आदिवासी समाज ने केस दर्ज कराया है.

बेमेतरा को ग्राम चेचानमेटा में दशहरा उत्सव के दौरान साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू और आदिवासी समाज के युवक मनीष मंडावी के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. मामले में 14 अक्टूबर को आदिवासी समाज के युवक मनीष कुमार ने साजा थाना आकर लिखित सूचना दिया. जिसमें बताया गया कि कृष्णा साहू ने उसके साथ गाली गलौज की और हाथ में पहने कड़े से मारपीट की. साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

आदिवासी समाज के लोग बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू से मिलने पहुंचे और मामले में कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा. आदिवासी समाज के लोगों ने बताया कि पुलिस में शिकायत के बाद भी विधायक के आरोपी बेटे के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. आदिवासी समाज ने केस दर्ज नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

Chhattisgarh