तेलीबांधा,माना, राजेंद्र नगर और मंदिर हसौद इलाके में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ग्राहक बनकर मांगा शराब, अवैध रूप से देर रात तक खुले संस्थान के संचालकों पर भी हुई कार्रवाई
रायपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि स्वम निकल कर व्हीआईपी रोड क्षेत्र में शिकायत प्राप्त हो रहे कई कैफे एवं रेस्टॉरेंट पर रेड कर कार्यवाही कराया गया रात्रि एक बजे ग्राहक बनकर पहुंचे कई रेस्टोरेंट में, आर्डर पर शराब सर्व करने पर टीम से कार्यवाही कराया। निर्धारित अवधि से अधिक समय तक संचालित कैफे एवं रेस्टॉरेंट पर भी कार्यवाही*
आरोपियों के कब्जे से 32 पौवा देशी शराब, 08 लीटर अंगेजी शराब, 13 लीटर बीयर, 01 किलों तम्बाकू, 03 नग हुक्का पाईप एवं 03 नग हुक्का पॉट किया गया है जप्त। चेकिंग अभियान के दौरान अवैध रूप से शराब के साथ तथा सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन करते कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। कुछ आरोपी के विरूद्ध कोटपा एक्ट एवं आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही छह आरोपियों के विरूद् प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत की गई कार्यवाही