वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत सरोरा परसदा के ग्रामीण निर्माण धीन प्लांट नंदन स्मेल्टरस प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ में अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पे बैठे है
आप को बता दे की संभव पवार प्लांट में ठेकेदारी के अंतर्गत कार्यरत एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है परिजनों का आरोप है की प्लांट में सुरक्षा की बड़ी चूक हुई है जिसके चलते 20 वर्ष के नवयुवक की मौत हो गई है
युवक की मौत होने के प्लांट प्रबंधन के द्वारा युवक के शव को तत्काल रायपुर के अस्पताल भेज दिया गया जहा डॉक्टरों के द्वारा युवक की मौत हो जाना बताया गया मृतक का पहचाना युवक शशि चंद प्रजापति पिता विशुन प्रजपति मृतक का उम्र 20 वर्ष मूल निवासी ग्राम कुतुन जिला गढ़वा झारखंड के रूप में हुई है मृतक युवक SC पांडे ठेकेदार के अंडर में कार्यरत था
प्लांटो में आय दिन हो रहे मौत का अकड़ा सुनकर क्षेत्र वासी सहम गए हैंसंभव पवार प्लांट के बाहर मृतक के परिजन उचित मुवावजा की मांग करते हुए प्लांट के बाहर धरने पर बैठे हुवे है।अब देखना यह है की प्लांट प्रबंधन 20 वरसिया नवयुवक के परिजनों को कितना मौवावजा देती है