नगर निगम एमआईसी की बैठक में 23 विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई

नगर निगम एमआईसी की बैठक में 23 विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई

नगर निगम एमआईसी की बैठक में 23 विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, सफाई व्यवस्था के टेंडर जोनवार करने सहमति, निराश्रित पेंशन, परिवार सहायता के प्रकरण स्वीकृत, रोड स्वीपिंग मशीन की संख्या दायरा बढ़ाने सहमति, प्रस्ताव सामान्य सभा में रखने निर्देश

रायपुर – आज नगर निगम रायपुर की मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर श्री एजाज ढेबर की अध्यक्षता एवं आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा, एमआईसी सदस्य सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, नागभूषण राव, सुन्दर लाल जोगी, आकाष तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेष चन्नावार, सहदेव व्यवहार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, अपर आयुक्त श्री यू.एस. अग्रवाल, श्री विनोद पाण्डेय, उपायुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक, मुख्यअभियंता श्री यू.के. धलेन्द्र, जोन कमिष्नरगणों, प्रभारी अधीक्षण अभियंता श्री राजेष राठौर, श्री इमरान खान, कार्यपालन अभियंताओं, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में हुई । बैठक में 23 विभिन्न एजेण्डों पर चर्चा की गई। सभी विषयों पर विचार – विमर्ष कर विषयवार आवष्यक निर्देष दिये गये।एमआईसी द्वारा वार्डवार के स्थान पर जोनवार सफाई व्यवस्था का टेंडर करने सहमति व्यक्त की गयी. रोड स्वीपिंग मशीन की संख्या 4 से बढ़ाकर 7 करने, दायरा 85 किलोमीटर से अतिरिक्त 62-63 किलोमीटर बढ़ाने, टेंडर अवधि बढ़ाने सहमति व्यक्त की गयी एवं प्रस्ताव को सामान्य सभा में चर्चा हेतु रखने के निर्देश दिए गए. 193 पात्र प्रकरण निराश्रित पेंशन योजना एवं 38 पात्र प्रकरण परिबार सहायता योजना में स्वीकृत किये गए.

Chhattisgarh