निगम जोन 9 ने कचना हाईस्कूल परिसर की अत्यंत जर्जर, खतरनाक, पानी टंकी की जीवन सुरक्षा की दृष्टि से ड्रिलिंग एंड ब्लास्टिंग इंजिनियर के माध्यम से बारूद से ढहाया

निगम जोन 9 ने कचना हाईस्कूल परिसर की अत्यंत जर्जर, खतरनाक, पानी टंकी की जीवन सुरक्षा की दृष्टि से ड्रिलिंग एंड ब्लास्टिंग इंजिनियर के माध्यम से बारूद से ढहाया

रायपुर जिल कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम जोन नम्बर 9 की टीम द्वारा जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता श्री के. के. शर्मा, श्री पद्माकर श्रीवास,सहायक अभियंता श्री अंशुल शर्मा, श्री प्रवीण साहू उप अभियंता श्री अतुल बंसल की उपस्थिति में ड्रिलिंग एंड ब्लास्टिंग इंजिनियर के माध्यम से उनके निर्देशन में जोन 9 क्षेत्र के तहत कचना हाईस्कूल परिसर की अत्यंत जर्जर, खतरनाक हो चुकी अनुपयोगी पानी टंकी को लगभग 2 किलो बारूद ( डायनामाइट ) का उपयोग कर ढहाने की कार्यवाही हाईस्कूल के बच्चों, शिक्षक – शिक्षिकाओं, स्टॉफ सहित नागरिकों की जीवन सुरक्षा की दृष्टि से की गयी.

स्कूलपरिसरमेअत्यंत जर्जर एवं खतरनाक पानी टंकी होने से अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई थी, स्कूल प्रबंधन के अनुरोध पर रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 9 की टीम ने आज ड्रिलिंग एंड ब्लास्टिंग इंजिनियर के माध्यम से कचना हाईस्कूल परिसर की अत्यंत जर्जर, खतरनाक अनुपयोगी हो चुकी पानी टंकी को बारूद के उपयोग से जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि से ढहा दिया गया.

Chhattisgarh