महापौर एजाज ढेबर ने किए मीडिया को संबोधित एमआईसी में 7 एजेंडो पर चर्चा हुई,कुछ प्रमुख मुद्दे रहे,टाटीबंध से तेलीबांधा तक स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग,केंद्र सरकार से ड्रेनेज सिस्टम मजबूत करने के लिए 200 करोड़ की मांग की है

महापौर एजाज ढेबर ने किए मीडिया को संबोधित एमआईसी में 7 एजेंडो पर चर्चा हुई,कुछ प्रमुख मुद्दे रहे,टाटीबंध से तेलीबांधा तक स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग,केंद्र सरकार से ड्रेनेज सिस्टम मजबूत करने के लिए 200 करोड़ की मांग की है

रायपुर नगर निगम में आज mic की बैठक संपन्न हुई. नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन में बैठक बुलाई गई जिसमे 7 मुख्य विषयों पर चर्चा की गई और तात्यापारा से शारदा चौक तक चौड़ीकरण का मामला एक बार फिर उठा. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया जो चौड़ीकरण के मुआवज़े की राशि का निर्धारण करेगी और जाँच की रिपोर्ट तीन दिन में सौपेगी. इसके अलावा रायपुर में जलभराव से बचाव और ड्रेनेज सिस्टम को मज़बूत करने के लिए केंद्र सरकार से 200 करोड़ की माँग के लिए पत्र लिखने का निर्णय लिया गया. साथ ही टाटीबाँध से रिंग रोड 1 तक बंद हो चुकी स्ट्रीट लाइट्स के पुनर्लोकन के लिये पौने तीन करोड़ की राशि के लिए भी केंद्र सरकार के सामने प्रस्तावित किए जाने का फ़ैसला लिया गया।

15वें वित्त के पैसे का सीसी भी चर्चा हुई,*
तात्यपारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई,
पैसे के निर्धारण के लिए कमेटी का गठन हुआ,

Chhattisgarh