कुम्हारी बस हादसा  अब तक 14 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक, एक्स पर लिखा  जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया उनके प्रति मेरी संवेदनाएं

कुम्हारी बस हादसा अब तक 14 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक, एक्स पर लिखा जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया उनके प्रति मेरी संवेदनाएं

दुर्ग/रायपुर. कुम्हारी टोल प्लाजा के पास कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी मुरुम खदान में जा गिरी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एम्स रायपुर और दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर संवेदना जताई है.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य में जुट गई है. मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने शोक जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है.
इस हादसे पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा, इस पूरे घटना की मजिस्ट्रियल जांच होगी. घायलों के इलाज की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. मृतक परिवार के परिजनों को केडिया प्रबन्धन की ओर से 10 लाख रुपये एवं उनके परिजनों को केडिया में रोजगार देने की बात कही गई है. वहीं कलेक्टर ने कहा, अब तक 12 लोगों की मौत कन्फर्म है, बाकी घायलों का ईलाज जारी है.

Chhattisgarh