E – लूनाएंकर देश में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी, काइनेटिक ग्रीन ने आज रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित एक समारोह में ई-लूना का अनावरण किया। लांचिंग समारोह में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

E – लूनाएंकर देश में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी, काइनेटिक ग्रीन ने आज रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित एक समारोह में ई-लूना का अनावरण किया। लांचिंग समारोह में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

काइनेटिक ग्रीन के को-फाउंडर और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रितेश मंत्री और भारत ईबी काइनेटिक ग्रीन डीलरशिप, रायपुर के मालिक प्रदीप गोयल के साथ संयुक्त रूप से E- लूना का अनावरण किया, जो छत्तीसगढ़ के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण क्षण है।

काइनेटिक ग्रीन के को-फाउंडर रितेश मंत्री ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लूना की भारतीय बाजार में वापसी हो ही गई और वो भी इलेक्ट्रिक अवतार में। जी हां, काइनेटिक ई-लूना भारत में 70 हजार रुपये में लॉन्च हो गई है और यह इलेक्ट्रिक मोपेड लुक और फीचर्स और मजबूती के साथ ही रेंज और स्पीड के मामले में भी बेहद जबरदस्त है। यह स्टाइलिश, मल्टी-यूटिलिटी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी एवं फीचर्स से लैस है जो इसे व्यक्तिमत्त और व्यावसायिक उपयोग दोनों के लिए एक आदर्श वाहुन बनाती हैं।

Chhattisgarh