पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट को बताया ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ महतारी वंदन के साथ इन योजनाओं पर मांगा स्पष्टीकरण

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट को बताया ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ महतारी वंदन के साथ इन योजनाओं पर मांगा स्पष्टीकरण

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के तीसरे दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि अनुपूरक बजट से सभी वर्गों को निराशा हुई है. यह अनुपूरक बजट ऊंट के मुंह में जीरा है. इसके साथ ही बजट में 3100 में खरीदी की जिक्र नहीं होने के साथ उन्होंने महतारी वंदन योजना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर सहित बिजली बिल, गोबर खरीदी, गोमूत्र खरीदी के अलावा चावल योजना को लेकर सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चर्चा के दौरान कहा कि धान बोनस को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़े किया. उन्होंने कहा कि केंद्र ने हमारी सरकार को बोनस देने से रोका. केंद्र सरकार ने कहा कि बोनस देंगे तो चावल नहीं लेंगे. मैंने केंद्र सरकार से बोनस पर रोक हटाने की मांग की थी. भारत सरकार ने हमारे रहते रोक नहीं हटाई थी.

Chhattisgarh