सीएम बघेल ने भाजपा पर ट्वीट कर कसा तंज, कहा- 15 साल की गलतियां इतनी बड़ी थीं कि प्रदेश में चुनाव लड़वाने के लिए नेता भी नहीं बचे

सीएम बघेल ने भाजपा पर ट्वीट कर कसा तंज, कहा- 15 साल की गलतियां इतनी बड़ी थीं कि प्रदेश में चुनाव लड़वाने के लिए नेता भी नहीं बचे

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में बाहर के 200 से ज्यादा भाजपा नेताओं के मोर्चा संभालने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कटाक्ष किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि- सभी का स्वागत है. 220 क्या 440 आएं, छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक उत्थान को देखें.

यहाँ की संस्कृति, सभ्यता उन्हें बहुत प्रभावित करेगी.

और पता भी चलेगा कि 15 साल की गलतियां इतनी बड़ी थीं कि प्रदेश में चुनाव लड़वाने के लिए नेता भी नहीं बचे. बता दें कि प्रदेश में कुछ ही दिन में आचार सहिंता लगने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के 200 से ज्यादा नेता छत्तीसगढ़ की चुनावी कमान संभालने के लिए मैदान में उतारे गए हैं. पांचों संभाग में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. साथ ही उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.

Chhattisgarh